श्रीराम कथा से पहले निकाली गई शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत

 


श्रीराम कथा से पहले निकाली गई शोभायात्रा,जगह-जगह हुआ स्वागत

18  नवंबर से 25 तक चलने वाली श्रीराम कथा के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर विशेष रूप से संत महात्माओं महिलाओं ने शामिल होकर शोभायात्रा की अगुवाई की।जिसमें निकली भगवान रामसीता शंकर पार्वती जी की झंाकिया आकर्षण का केन्द्र रही।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य से संबंधित गतिविधियों की एक झलक

श्रीराम कथा के उपलक्ष्य में शोभायात्रा में कलश यात्रा आज निकाली गई,छोटीबाजार से कोतवाली, प्रकाश टॉकिज, महेश्वरी देवी से होते हुए रामलीला मैदान में समाप्त हुई। इसी मैदान में श्रीराम कथा  18 से 25 तक आयोजित की जाएगी, 26 नवम्बर को छोटीबाजार में भंडारे का आयोजन किया जाएगा।


आयोजक लक्ष्मी नारायण सोनी ने बताया कि यह शोभायात्रा विभिन्न मार्गो से निकली, जिसका शहर वासियों ने जमकर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि देवी श्री हेमलता शात्री के द्वारा सात दिन तक रोजाना शाम को श्री राम कथा की जाएगी।

यह भी पढ़ें - अरे ये क्या भैया, बाँदा में एक पेड़ से निकल रहा इतना सारा पानी

अनिल कुमार सोनी ,राजेश जडिया, मुकेश गुप्ता, धर्मेंद्र, मुन्ना, श्याम, उमाशंकर, रमेश सोनी आदि उपस्थित रहे।

Comments