क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज बांदा में रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार


बांदा में मंगलवार को रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक को अपने ही कर्मचारी से 10000 रुपये रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम झांसी ने गिरफ्तार कर लिया। जिससे रोडवेज परिसर में हड़कंप मच गया।



बताया जाता है कि रोडवेज में ही कर्मचारी आरके वर्मा अपनी वेतन विसंगतियों को ठीक कराने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार अग्रवाल से कई महीनों से लगातार चिरौरी कर रहे थे लेकिन वह टालमटोल कर रहे थे। बाद में उन्होंने वेतन विसंगति ठीक करने के बदले में 10000 रुपये की रिश्वत मांगी।इस पर आर के वर्मा ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया।

इसी के आधार पर एंटी करप्शन टीम ने क्षेत्रीय प्रबंधक को रंगेहाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया और सनियोजित ढंग से उक्त उक्त बाबू को क्षेत्रीय प्रबंधक के पास 10000 रुपये लेकर भेजा गया जैसे ही उसने क्षेत्रीय प्रबंधक के हाथ पर 10000 रुपये  रखें ,वैसे ही एंटी करप्शन टीम ने उसे दबोच लिया और उसे कोतवाली ले आए।

टीम द्वारा आरोपी क्षेत्रीय प्रबन्धक से पूछताछ की जा रही है।इस घटना की पुष्टि करते हुए एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर ने बताया कि क्षेत्रीय प्रबंधक संविदा कर्मियों से रिश्वत लेकर उन्हें बहाल करते थे।

Comments

  1. Ma Bhi Rath deepo me karayrat sambida prichalak hu es deepo me Bhi viskarma s.i.s vijaynarayan ha Jo ki sbhi chalk w parichalak se. Pasa. Lekar unko dautti dete ha Jo pasa..ya mahina 3000hajar rupaya nahi dete ha unko dautti nahi dete ha at a:sree man Ji se nivedan ha ki yaha Bhi jach kiya jay mahan days hogi jai hind

    ReplyDelete

Post a Comment