बांदा में भाजपा विधायक प्रकाश द्विवेदी सहित 151 हुए संक्रमित

कोरोना अपडेट बाँदा, corona update banda, corona virus updates
कोरोना अपडेट बाँदा

जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है।प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ने से नए रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं। बुधवार को भी 151 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी भी शामिल हैं। साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में काम करने वाले  डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी भी बड़ी संख्या में संक्रमित हुए हैं।

जिले में कोरोना संक्रमितों  की संख्या और मौत के बढ़ते आंकड़ों से लोगों में दहशत का माहौल है। इसके बाद भी लोग सामाजिक दूरी की परवाह न करते हुए भीड़ भरे इलाके में निकलते हैं और मास्क इस्तेमाल करने से परहेज करते हैं। जिन की लापरवाही का नतीजा है कि कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी की गई आज की सूची में संक्रमित पाए गए व्यक्तियों में सर्वाधिक राजकीय मेडिकल कॉलेज के दो चिकित्सक समेत समेत 16 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।इसी तरह सीएमओ ऑफिस में एक कर्मचारी और सीएससी बहेरी में एक डॉक्टर समय 4 स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हुए हैं।वही अतर्रा कस्बे में डाक्टर समेत 8 लोग संक्रमित हुए हैं। रोडवेज के समीप दो प्राइवेट चिकित्सक संक्रमित पाए गए हैं।संक्रमण का प्रभाव सरकारी कार्यालय में भी अपनी पैठ बना चुका है। आज विकास भवन ,सीडीओ कॉलोनी डीएम कॉलोनी और पोस्ट ऑफिस में भी एक एक व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं।

इसी तरह शहर के पद्माकर चैराहा, फूटा कुआं,गंगानगर, इंदिरा नगर, कटरा, छोटी बाजार , मढ़िया नाका ,कालू कुआं, मर्दननाका, जरैली कोठी, कताई मिल ,भूरागढ़ स्वराज कॉलोनी, खिन्नी नाका ,बलखण्डीनाका और आवास विकास कॉलोनी शामिल है।जहां लगातार संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ रही है। इस आशय की जानकारी देते हुए  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनडी शर्मा ने लोगों से अपील की है कि कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है। इसके लिए सावधानी बेहद जरूरी है घरों से बाहर न निकले जरूरत पड़ने पर घर से बाहर निकले तो मास्क का जरूर इस्तेमाल करें व भीड में दूरी बनाए रखें।


विधायक ने सावधानी बरतने की अपील की

सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने अपने आप को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट कर दी और लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है मुझे भी संक्रमण हुआ है, मेरा डॉक्टरों के देखरेख में इलाज हो रहा है।


Comments