बुंदेलखंड के जनपद बांदा में शहर मुख्यालय के चमरौडी मोहल्ले में आधी रात को प्रयागराज में तैनात कांस्टेबल अभिजीत वर्मा उनकी मां और बहन की निर्मम हत्या के मामले में मृतक सिपाही के भाई ने कोतवाली में 14 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया है। जिसमें 4 महिला महिलाएं भी आरोपी है।
एफ आई आर में झगड़े की सूचना देने के बाद भी पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप भी लगाया गया है।
मृतक सिपाही के भाई सौरभ कुमार ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया है कि 20 नवंबर की रात में लगभग 10 बजे परिवारिक पड़ोसियों सोमचंद पुत्र शिवराज,, धर्मेंद्र पुत्र शिवराज, देवराज पुत्र भगवानदीन, रज्जो पत्नी देवराज , शिवपूजन पुत्र भगवानदीन, धर्मवली पत्नी शिवपूजन, सुरेश उर्फ बबल पुत्रू भगवानदीन , राज उर्फ गोपी पुत्र देवराज, शकुंतला पत्नी सोमचंद, सूरज पुत्र रामचरण, कामता पुत्र सुखदेव, रोहित पुत्र सुखदेव,शिववति पत्नी धर्मेंद्र मछला पत्नी शिवराज आदि सभी लोगों ने मिलकर एक राय होकर नाली में कूड़ा डालने के विवाद को लेकर मेरी मां रमापति बहन निशा कुमारी व भाई अभिजीत की लाठी डंडा कुल्हाड़ी चाकू सरिया आदि से मारकर निर्मम हत्या कर दी है।
घटना के 1 दिन पहले 19 नवंबर को रात में बबलू, देवराज, शिवपूजन, रज्जो व राज ने कूड़ा डालने के विषय में गाली गलौज किया था और मृतकों को जान से मारने की धमकी दी थी। इस बात की शिकायत 20 नवंबर को मेरे भाई अभिजीत ने स्थानीय पुलिस चैकी के दीवान राजा सिंह को प्रार्थना पत्र की थीकिंतु उन्होंने कोई कार्रवाई करने के बजाय भाई अभिजीत को डांटा था तथा सोमचंद आदि को बढ़ावा देते हुए उनका पक्ष लिया था। जिससे उनका मनोबल बढ़ गया था और उन्होंने सामूहिक हत्या की घटना को अंजाम दिया।
अभिजीत जब तक जिंदा था तो वह सारी सूचना मुझे फोन से देता रहा तथा बातचीत भी होती रही, मारपीट की सूचना देते समय अचानक बंद हो गया मैंने घटना से पहले पीआरवी 112 नंबर को फोन से सूचना दी थी। इस घटना को आने वाले लोगों ने व पड़ोस के लोगों ने देखा। इस घटना में दिलीप भी घायल है पुलिस ने धारा 147, 48, 302, 504, 506 व 34 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है।
Comments
Post a Comment